श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने 10 करोड़ 45 लाख के 96 विकास कार्यो का ऑनलाईन (वर्चुअल) किया षिलान्यास/लोकार्पण
दिनांक 03.10.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर सदैव नवाचार और ग्रामीण विकास के लिए प्रसिद्ध है। जिला प्रमुख ने नवाचार करते हुऐ जनसुनवाई प्रारम्भ की फिर जनसुनवाई को और प्रभावी बनाने के लिए पंचायत समितियांे को आनलाईन जनसुनवाई से जोडा गया इसके उपरान्त भी प्रकरणों के निस्तारण में और गति लाने के लिए ग्राम पंचायतों को जनसुनवाई से जोड कर नई मिसाल कायम की। इसी क्रम में आज एक और नवाचार करते हुऐ जिला प्रमुख ने जिला परिषद स्थित अपने कक्ष से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 करोड़ 45 लाख रू. के 96 विभिन्न विकास कार्यो का षिलान्यास/लोकार्पण किया। सर्वप्रथम जिला प्रमुख द्वारा बटन दबाकर विकास कार्यो का आनलाईन षिलान्यास/लोकार्पण किया गया साथ ही जिला प्रमुख द्वारा ऐसी व्यवस्था की गई की आनलाईन षिलान्यास/लोकार्पण को ग्राम पंचायतों में उपस्थित जनप्रनिधिगण एवं ग्रामीणजन द्वारा लाईव देखा गया। विकास कार्याें का षिलान्यास/लोकार्पण आनलाईन माध्यम से किया जाने का नवाचार राजस्थान ही नहीं वरन पूरे भारत में जिला परिषद अजमेर में श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख के निर्देषन में किया गया। षिलान्यास/लोकार्पण कार्यक्रम में जिला प्रमुख द्वारा व्यक्तिगत संवाद में लगभग सभी सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्यगण, जिला परिषद सदस्यगण, ग्रामीणजन एवं पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों के अधिकारिगण व कर्मचारिगण ने बढ-चढ का हिस्सा लिया साथ ही समस्त जनप्रतिनिधिगण व ग्रामीणजन द्वारा यष्वस्वी व विकासषील जिला प्रमुख को ग्राम पंचायतों में पधारने का निवदेन किया गया जिस पर जिला प्रमुख द्वारा सभी को आष्वस्त किया गया कि शीघ्र ही आपके बीच उपस्थित होगीं।
जिला प्रमुख ने वर्चुअल षिलान्यास/लोकार्पण के उपरान्त सरपंचगण, ग्राम विकास अधिकारी, पंचायत समिति सदस्यगण व जिला परिषद सदस्यगण द्वारा विकास कार्य एवं अन्य कार्यो की जानकारी प्राप्त की साथ ही प्राप्त परिवेदनाओं के भी तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये।
जिला प्रमुख ने विगत कुछ समय पहले जिला परिषद आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिससे भी जिला प्रमुख द्वारा करोडों रूपये के सैकडों कार्य का षिलान्यास एवं उद्धघाटन किया। जिला प्रमुख ने जिला परिषद अन्तर्गत राज्य वित्त अयोग, पन्द्रहवें वित्त आयोग, महानरेगा योजना, मगरा योजना, निर्बन्ध राषि, ग्रामीण जन भागीदारी योजना एंव पाचवें वित्त आयोग द्वारा विभिन्न कार्य जिनमें हैण्डपम्प, ट्यूबवैल, आगनवाडी केन्द्र निर्माण, सार्वजनिक शमषान घाट, सार्वजनिक पुस्तकालय भवन, सार्वजनिक सामुदायिक केन्द्र, सीसी ब्लाक रोड, सीसी रोड, खेल मैदान विकास कार्य, तालाब व नाडी खुदाई एवं अन्य विकास कार्य कराये गये है।
श्रीमती सुषील कंवर पलाडा, जिला प्रमुख ने प्राप्त परिवेदनाओं पर तत्काल कार्रवाई के दिये निर्देष
दिनांक 03.10.2023 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर की अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई में अधीनस्थ विभागों एवं विभिन्न अन्य विभागों से संबंधित प्राप्त परिवेदनाओं पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारीयों को तत्काल निस्तारण के निर्देष प्रदान किये गये एवं राज्य सरकार से संबंधित प्रकरणों को राज्य स्तर पर अग्रेषित किया गया है। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार है।
1. सरपंच, ग्राम पंचायत लोडियाना, पंचायत समिति मसूदा ने अवगत कराया कि लादूराम एवं उसकी पत्नि ललिता ने नरेगा योजना के तहत पीर बाबा ग्रेवल सड़क पर कार्य किया था। उक्त सड़क पर कार्य करने वाले अन्य श्रमिको का भुगतान हो चुका है परन्तु इन दोनो का भुगतान नही किया गया है। प्रार्थी ने भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
2. सरपंच ग्राम पंचायत मोतीपुरा पंचायत समिति किषनगढ़ ने अवगत कराया कि ग्राम पंचायत मोतीपुरा के कारीगर/मेट का भुगतान पिछले तीन वर्षो से नही हो रहा है। प्रार्थी ने भुगतान करवाने हेतु निवेदन किया है।
3. ग्राम मोतीपुरा, बन्ना बाबा की ढाणी भैरू बाबा की ढाणी में बार-बार षिकायत करने के बावजूद भी पिछले 5 वर्षो से पानी नही आ रहा है। प्रार्थी ने बीसलपुर के पानी की सप्लाई चालू करवाने हेतु निवेदन किया हैं
4. पवन कुमार वैष्णव पुत्र श्री जटाषंकर वैष्णव, निवासी गोविन्दगढ़, पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थी के द्वारा राउमावि, गोविन्दगढ़ चिन्ह्ति में क्रीडा श्री के पद पर कार्य किया जिसका दिनांक 01.07.2010 से 31.05.2014 तक कुल 47 माह का वेतन/भुगतान आज दिनांक तक प्राप्त नही हुआ है। भुगतान हेतु मांग पत्र क्रीडा परिषद, जयपुर एवं जिला खेल अधिकारी, अजमेर को प्रेषित करने के बाद भी आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई है। प्रार्थी ने बकाया वेतन का भुगतान दिलवाने एवं प्रषिक्षक के रूप में पुनः नियुक्ति दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
5. सरपंच, ग्राम पंचायत बूबानी ने अवगत कराया कि ग्राम मुहामी में पानी की लाईन में जगह-जगह अवैध कनेक्षन में लिकेज हो रखे है तथा मुख्य चौराहा तेजाजी मंदिर व हरिजन बस्ती के पास भी वॉल में लिकेज है। प्रार्थी ने इन लिकेज को ठीक करवाकर पानी की सप्लाई सुचारू करवाने हेतु निवेदन किया है।
6. ग्राम विकास अधिकारी पंचायत समिति किषनगढ़ ने 18 वर्षीय चयनित वेतनमान दिलवाने हेतु निवेदन किया है।
7. सरपंच मांगलियावास ने अवगत कराया कि मांगलियावास के वार्ड 2 के ख. न. 3067/ 1428 में सांवरलाल जाट पुत्र देवकरण जाट द्वारा सार्वजनिक खेली को तोड़कर पक्का निर्माण किया जा रहा है। प्रार्थी ने आबादी भूमि में हो रहे अवैध रूप से पक्के निर्माण को रोकने हेतु निवेदन किया है।
8. जितेन्द्र सिंह रावत ने अवगत कराया कि ग्राम गुवारडी पंचायत रसूलपुरा में स्थित रास्ते पर अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। प्रार्थी ने आम रास्ते को खुलवाने हेतु निवेदन किया है।
9. पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास अंकेक्षण दल ने पुराने ब्लॉक/ग्राम संसाधन व्यक्तियों को अनुभव का लाभ देते हुए न्यायालय के निर्देषो की पालना करवाने हेतु निवेदन किया है।
बैठक में श्रीमती ललिता गुर्जर, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि सहित श्री ललित गोयल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, अजमेर, श्री सुरेष सिंधी, लोकपाल (महानरेगा), जिला परिषद अजमेर, श्रीमती तारामती वैष्णव उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर, श्रीमती रूद्रा रेणू, सयुंक्त निदेषक एवं मुख्य आयोजना अधिकारी अजमेर, श्री प्रफुल्ल चौबीसा उपनिदेषक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, श्रीमती आरती यादव संयुक्त निदेषक, कृषि विभाग, अजमेर, डॉ. अर्जुन पिंगोलिया, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर, श्री आर.सी. मीणा, विकास अधिकारी, पंचायत समिति किषनगढ़, श्री सुधीर कुमार पाठक, पंचायत समिति सरवाड़, श्री षिवदान सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति अजमेर ग्रामीण, श्री भंवर सिंह चारण, विकास अधिकारी, पंचायत समिति श्रीनगर, श्री ललित कुमार, विकास अधिकारी पंचायत समिति अंराई, श्री अर्जुन सिंह, विकास अधिकारी, पंचायत समिति पीसांगन, श्री बलराम मीणा, पंचायत समिति जवाजा, श्री सतीष विकास अधिकारी, पंचायत समिति केकड़ी, श्री गजानन्द सामरिया, अधिषाषी अभियंता, ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ, श्री धारू सिंह चौहान वरिष्ठ लेखाधिकारी, श्री गोपाल गर्ग, अधिषाषी अभियंता, जिला परिषद, अजमेर, श्री दिलीप जादवानी अधिषाषी अभियंता जलग्रहण अजमेर, एवं अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण एवं पंचायत समिति के विकास अधिकारीगण उपस्थित रहंे।
दीपक कादीया
7737597589