विधायक देवनानी ने सड़कों की दुर्दशा सहित अन्य जनसमस्याओं को लेकर एडीएम से की मुलाकात

वासुदेव देवनानी
अजमेर 03 अक्टूबर। अजमेर उत्तर विधायक एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में एडीएम राजेंद्र सिंह से मुलाकात कर शहर की खस्ता हाल हो चुकी सड़कों की दुर्दशा को लेकर मुलाकात की। देवनानी ने सड़कों के हालातो को जल्द दुरुस्त करने की मांग की। देवनानी ने कहा कि कुछ ही दिनों बाद त्योहारों का सीजन शुरू होने जा रहा है और ऐसे में शहर की लगभग हर जगह की सड़क टूटी-फूटी है और कई जगह तो बड़े-बड़े गड्ढे भी सड़क के बीच में हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। तिवारी सीजन में बड़ी संख्या में शहर वासी मुख्य बाजारों की ओर खरीददारी के लिए रुख करते हैं ऐसे में प्रशासन सड़के ठीक करने की दिशा में गंभीरता से काम करें।
देवनानी ने कहा कि दीपावली से पहले सभी जगह पर सड़कों का हाल सुधारा जाए और तत्काल राहत देते हुए पेचवर्क का काम जल्द शुरू हो। इसके साथ ही देवनानी ने सीवरेज की गहराती समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि मुख्य मार्गों के अलावा गलियों में सीवरेज की समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है। कई जगह में गलियों में सीवरेज का काम अभी भी पूरा नहीं हुआ है जिसके कारण स्थानीय निवासियों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। देवनानी ने गलियों में चल रहे सीवरेज के काम को भी जल्द पूरा कर वहां के नागरिकों को राहत प्रदान किए जाने की मांग रखी।

error: Content is protected !!