भड़काऊ भाषण : स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ओवैशी अस्पताल में

एमआईएम नेता और विधायक अकबरुद्दीन औवैसी सोमवार को भारत लौट आए। कल उन्होंने अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पुलिस के सामने उपस्थित होने में असमर्थता जताई थी और पेश होने के लिए चार दिन का समय मांगा था।

वहीं, पुलिस ने उनकी अपील को नजरअंदाज किया और जांच अधिकारी उनके घर पर पहुंचे जहां पर उन्होंने ओवैशी को स्वस्थ पाया। बावजूद इसके पूछताछ से पहले ओवैशी ने दर्द की शिकायत की और उनसे पूछताछ नहीं की गई। इसकी वजह से मंगलवार को पुलिस ने सरकारी डॉक्टरों से ओवैशी का स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्णय लिया है। उन्हें आज शहर के गांधी अस्पताल में सुबह 10.30 बजे पहुंचने के लिए कहा गया था। फिलहाल उनका परीक्षण चल रहा है।

इसके अलावा ओवैशी ने हाईकोर्ट में अपील कर अपने खिलाफ दर्ज शिकायद को रद्द करने की अपील की है। उन्हें पुलिस ने भड़काऊ भाषण देने के मामले में हाजिर होने के लिए समन भेजा है। इससे पहले कहा जा रहा था कि वह लंदन से भारत आने के बाद पुलिस के सामने प्रस्तुत होंगे।

उनके वकील का कहना है कि औवैशी ने स्वास्थ्य कारणों को वजह बताकर ऐसा आवेदन दिया है।

गौरतलब है कि सोमवार की सुबह लंदन से हैदराबाद पहुंचे एमआईएम नेता का सैकड़ों समर्थकों ने हवाई अड्डे पर स्वागत किया जिसके बाद वह अपने बंजारा हिल्स स्थित निवास पर चले गए थे।

पुलिस ने औवैशी पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज किया है। अकबरुद्दीन एमआईएम के विधायक हैं और आंध्र प्रदेश विधान सभा में पार्टी के नेता हैं। वे एमआईएम प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं।

error: Content is protected !!