व्यावसायिक विधार्थियो ने किया औधोगिक भ्रमण

स्थानीय राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के खुदरा व्यवसाय के विधार्थियो ने अजमेर विशाल मेगा मार्ट का औद्योगिक भ्रमण कर प्रायोगिक एक्सपोजर हासिल किया।आर एन रावत ने बताया की भ्रमण के दौरान स्टोर मैनेजर मोहित ने विद्यार्थियों को स्टोर में खुदरा व बिक्री सहित अनेको गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। रिटेल प्रशिक्षक दीपक वैष्णव ने विद्यार्थियों को रिटेल सेक्टर मे कैरियर की जानकारी दी। भ्रमण के दौरान प्रभारी राजकुमार कुमावत व योगेश सिंधी तरुण जादम उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य फरीदा भाटी ने भ्रमण हेतु सभी का आभार प्रकट किया।

error: Content is protected !!