अजमेर,दिनांक 13 अक्टूबर 2023 राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास में आयोजित स्वीप जागरूकता कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राकेश कुमार कौशिक निदेषक, डॉ.भगवान सहाय शर्मा उप निदेषक, ईशवर शर्मा ने किया । उप निदेशक श्री डॉ.भगवान सहाय शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्वीप कार्यक्रम में दिव्यांगजन के उपलब्ध सुविधाओं व सेवाओं कि जानकारी देकर अपने मताधिकार का प्रयोग करना तथा स्वीप कार्यक्रम के नियमो को जानना हैं । सभी को इस बार ज्यादा से ज्यादा समुदाय के लोगो को दिव्यांगजन को मताधिकार के प्रति जागरूक करने मे सहयोग करना चाहिए । दिव्यांगजन को भी मतदान करने के लिए आगे आना चाहिए। चलचित्र व पम्पलेट द्वारा मतदान के बारे में समझाया व प्रधानाध्यापक श्री ईशवर शर्मा ने मतदान करने कि शपथ दिलाने का कार्य किया साथ ही वोट को लेकर मानव श्रृंखला बनवाकर जागरूक किया । सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के 100 बच्चों ने भाग लिया । कार्यक्रम का संचालन स्वीप कार्यक्रम प्रभारी बरखा गहलोत व राजेष खींची द्वारा किया गया ।