अजमेर। नगर निगम वार्ड संख्या 62 मे जयपुर रोड इंदिरा कॉलोनी मुख्य मार्ग मेें सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से बनाई जा रही सी सी सड़क का निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ देने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। इसके विरोध में मंगलवार 16 अक्टूबर 2023 को दोपहर 2.30 बजे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया कि ठेकेदार ने सड़क को खोद दी है मगर यहां 10 दिनों से काम नहीं किया जा रहा। त्यौहार के दिन है। लोगों को आने-जाने में परेशानियां हो रही है। यहां पूरे दिन धूल उड़ती है लोगों के घरों के दरवाजे तक बंद रखने पड़ते है। विभाग का ध्यान आकर्षण करने के लिए पहले ज्ञापन देकर आमजन की पीड़ा बताई जाएगी। कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन किया जाएगा।
