अजमेर। जयपुर रोड इंदिरा कॉलोनी मीरशाह अली में सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा मुख्य सड़क को खोदकर र्निर्माण नहीं करने के विरोध में आज क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल के नेतृत्व में सार्वजनिक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक कुमार जैन से क्षेत्रवासियों के साथ भेटकर आमजन की पीड़ा से अवगत करवाया।
वार्ड 62 के पार्षद नरेद्र तुनवाल ने बताया कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा था सीसी सड़क के निर्माण के लिए पुरानी सड़क को खोद दिया गया था। सड़क खोदने के बाद 12 दिन से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद ठेकेदार द्वारा सड़क का निर्माण नहीं किया जा रहा है।जिससे सड़क पर धूल उड़ने से लोग परेशान है। दीपावली की सफाई शुरू नहीं कर पा रहे। वाहनों से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है। क्षेत्रवासियाें को यहां से गुजरने के लिए परेशान होना पड़ रहा है। खुदाई कार्य में कई मकानों के नल के कनेक्शन भी टूटे है। विभाग को उन्हें ठीक करवाने के लिए कहा गया है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता विवेक कुमार जैन ने खुदी हुई सड़क पर अतिशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करवाने का आश्वासन दिया। इस मौके अनिरुद्ध सिंह जादौन,दिनेश साहू,नीरज पिवाल,भवजीत सैनी,मीना देवी,अनीता,संजू,विकास जेदिया,भागचंद रील आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।