— निफ्ट जोधपुर द्वारा होगा क्राफ्ट बाजार का आयोजन
जोधपुर। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर द्वारा क्राफ्ट बाजार का आयोजन 20 एवं 21 अक्टूबर को संस्थान के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद की अध्यक्षता में किया जायेगा। यह आयोजन माहेश्वरी भवन, खास बाग होटल के सामने, पुलिस लाईन, जोधपुर मे आयोजित किया जायेगा। इस क्राफ्ट बाजार का उद्देश्य विभिन्न हस्तशिल्प और हथकरघा कारीगरों के द्वारा अपनी हस्तनिर्मित वस्तु का विक्रय और प्रदर्शन के लिये मंच प्रदान करना हैं।
निफ्ट के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद ने बताया कि इस क्राफ्ट बाजार में पंजाब, बिहार, कश्मीर, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, कलकत्ता, गुजरात एवं राजस्थान के विभिन्न आर्टिजंस अपनी कला का हुनर दिखाएंगे। क्राफ्ट बाजार में दर्शक विश्व प्रसिद्ध शिल्प कलाएं एप्पलिक, बाॅर्न एण्ड हॉर्न, कोकोनट सेल क्राफ्ट कॉटन विविंग एवं पेपर मेसे, दाबू ब्लाॅक प्रिंटिग, जूट बैग्स कोटा डोरिया, लाख बैंगल्स, लेदर, वुड एवं मेटल क्राफ्ट, पोचमपल्ली इकत, पंजा दरी, बगरू एवं सांगानेर ब्लॉक प्रिंटिंग, सिंधी एम्ब्रोइडरी, टाई एण्ड डाई, मोजरी इत्यादि के कारीगरों से सीधे हस्तशिल्प उत्पादों को खरीद सकते है एवं उनसे उत्पादों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है।
क्राफ्ट इनीशिएटिव कॉर्डिनेटर अदिति मेड़तिया ने बताया कि यह प्रोग्राम निफ्ट हर साल आर्टिजंस के साथ मिलकर करता है ताकि विभिन्न प्रांतों के आर्टिजंस को मंच मिल सकें और उनके हाथ से बने प्रोडक्ट को आमजन तक पहुंचाया जा सकें।