सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी से करेंगे मामले की शिकायत = देवनानी
अजमेर 22 अक्टूबर। पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री और अजमेर उत्तर से भाजपा प्रत्याशी वासुदेव देवनानी ने चुनाव आचार संहिता की आड़ में अधिकारियों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को जानबूझकर बेवजह परेशान और प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। देवनानी ने कहा कि अधिकारी आचार संहिता की आड़ में मनमर्जी कर रहे हैं और बिना किसी गलती के भी कार्यकर्ताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है। देवनानी ने कहा कि रविवार शाम फॉयसागर रोड पर चुनाव ड्यूटी में तैनात FST टीम के अधिकारी ने नाकाबंदी के दौरान पार्टी कार्यकर्ता की गाड़ी को रोककर भाजपा का दुपट्टा आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए जप्त कर लिया। इससे दो दिन पूर्व भी कार्यकर्ता की गाड़ी को रोककर उसमें रखे झंडा, दुपट्टे और मतदाता सूची को जब्त कर लिया गया। आज की घटना की सूचना मिलते ही देवनानी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारी से जब्त सामान को लेकर आचांर संहिता का हवाला पूछा गया। देवनानी ने कहा कि चुनाव प्रचार की सामग्री, दुपट्टे का परिवहन करना आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में नहीं आता है और इस तरह की कार्यवाही से निर्वाचन विभाग की निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के दावे पर भी संशय खड़ा होता है।
देवनानी ने कहा की हम आचार संहिता का पालन करने मैं विश्वास करते है। देवनानी इस पूरे मामले को लेकर सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित से शिकायत भी करेंगे।