बीकानेर । श्री ब्राह्मण स्वर्णकार पेंशनर्स सोसायटी, बीकानेर द्वारा बारहवां सम्मान समारोह 23 अक्टूबर सोमवार को दोपहर दो बजे श्री ब्राहमण स्वर्णकार तीन गवाड़ पंचायती भवन, पुरानी जेल रोड़ के ग्राउंड फ्लोर में आयोजित किया गया है । संस्था सचिव प्रेमप्रकाश महेचा ने बताया कि जो सदस्य 75 वर्ष पूर्ण कर चुके हैं उनका सम्मान किया जाएगा । कोषाध्यक्ष प्रेमरतन मंडोरा ने बताया कि डॉ.शिवगोपाल पुत्र स्व.चम्पालाल मंडोरा और डॉ.नंदकिशोर पुत्र स्व. श्रीगोपाल बाड़मेरा को “समाज रत्न” सम्मान से सम्मानित किया जाएगा । संस्था अध्यक्ष सुन्दरलाल भजूड़ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रजगोपाल स्व.गंगादास महेचा मुख्य अतिथि होंगे । मोहनलाल पुत्र स्व.झंवरलाल कट्टा और श्रीमती विमला देवी पत्नी विजय कुमार मंडोरा विशिष्ठ अतिथि होंगे ।