गजबण पाणी ने चाली नृत्य पर झूमे विदेशी मेहमान

दिव्यांग बच्चों के संग मनाई सभांगीय आयुक्त ने दिवाली

अजमेर,दिनांक 10 नवम्बर 2023 मीनू स्कूल चाचियावास में आयोजित दिपावली पर्व का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सी. आर. मीना संभागीय आयुक्त अजमेर ,डाॅ. अमर दुबे, जितेन्द्र सेन समाज सेवी, मनोज पाटनी समाज सेवी, वर्जिनिया टोलेडो हेप्पी इनसाइड ग्रुप स्पेन ,क्षमा आर. कौशिक ,राकेश कुमार कौशिक आदि द्वारा दिव्यांग बच्चों के संग विधिवत लक्ष्मी पूजन कर किया । श्री कौशिक ने जानकरी देते हुए बताया कि विदेशी मेहमानांे व अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों द्वारा बुके व रोली मोली तिलक कर किया । दिव्यांग बच्चों ने सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत किए और राम ,लक्ष्मण,सीता आदि का रूप धारण कर सबका मन मोह लिया और अतिथियों ने तिलक व मिठाई खिलाकर उत्साह बढाया व जिला स्तर खेलो मे भाग लेने वाले बच्चों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया । मुख्य अतिथि श्री मीणा ने उद्बोद्धन में दिव्यांग बच्चों को दिवाली कि शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ये दिवाली हमें जीवन भर याद रहेगी व संस्था सामाजिक सरोकारों का आयोजन कर दिव्यांग जन के लिए बेहतरिन कार्य कर रही हैं दिव्यांग जन को आत्मनिर्भर बनाकर मुख्य धारा से जोडने का सराहनीय का कार्य कर रही है । कार्यक्रम के समापन मे दिव्यांग बच्चों के संग अतिथियों व विदेशी मेहमानों ने दीपदान कर व फूलझडियां चलाकर आतिशबाजी की । श्रीमती कौशिक ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया । समाज सेवी निर्मला देवी द्वारा दिव्यांग बच्चों को अल्पाहार वितरण कर सेवा कार्य किया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!