150 आदिवासी बच्चे सेवा पाकर हुए खुश
विश्व की सबसे बड़ी सेवा संस्था लायंस क्लब्स इंटरनेशनल का मुख्य उद्देश्य वी सर्व (हम सेवा करते है) के अंतर्गत आवश्यकता अनुरूप सेवा को चरितार्थ करते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के सेवाभावी लायन साथियों के माध्यम से दीपावली पर्व (धन तेरस पर्व) के अवसर पर सुमेरपुर के आदिवासी एवम नीलकंठ पहाड़ी क्षेत्र की कच्ची बस्ती में 150 जरूरतमंद बालक बालिकाओं को नवीन वस्त्र के साथ मिष्ठान नमकीन का वितरण किया गया
अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम क्लब की पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी के सहयोग से क्लब की यह सेवा अजमेर से सुमेरपुर भेजी गई जहा लायंस क्लब्स इंटरनेशनल 3233 ई 2 के वरिष्ठ लायन साथी एवम प्रांतीय सभापति ग्रामीण काया कल्प लायन श्रवण राठी के मुख्य आथित्य मे लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रांतीय ग्रामीण काया कल्प के सभापति लायन श्रवण राठी एवम लायंस क्लब सुमेरपुर जवाई के अध्यक्ष के नेतृत्व में एवं उनकी कार्यकारिणी के माध्यम से जरूरतमंद विद्यार्थियों को भेंट की गई इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने लायंस क्लब अजमेर आस्था के अध्यक्ष अनिल छाजेड़ और उनकी टीम को धन्यवाद दिया
इस अवसर पर क्लब सचिव विराग कोषाध्यक्ष जगदीश अग्रवाल अग्रवाल,वरिष्ठ लायन जोधराज देवड़ा महेश गुप्ता दिनेश अग्रवाल आदि ने सहयोग किया बस्ती वासियों ने लायन सदस्यो का आभार व्यक्त किया सभी बच्चे नवीन पोशाक मिष्ठान पाकर बहुत खुश नजर आए