वैश्य समाज का किसी दल को समर्थन बाबत

सोशल साइट्स एवं पत्रकारों के माध्यम से ज्ञात हुआ कि वैश्य समाज द्वारा किसी एक राजनीतिक दल को समर्थन प्रदान किया गया है
इस समाचार का खंडन करते हुए निवेदन है कि सभी राजनीतिक दल एवं विधानसभा में प्रत्याशी समाज प्रमुखों के पास समर्थन सहयोग आशीर्वाद हेतु उपस्थित होते रहे हैं उसी के अनुरूप वैश्य समाज के समक्ष भी लगभग सभी दल एवं निर्दलीय उम्मीदवारों ने सहयोग और समर्थन की अपील की है और समाज द्वारा अतिथि देवो भव और हमारे इस पारंपरिक परंपरा का निर्वहन करते हुए सभी अतिथियों का यथाशक्ति स्वागत सत्कार किया है इसका तात्पर्य है यह नहीं की समाज की ओर से उनका समर्थन प्रदान किया गया है समाज की ओर से समर्थन कार्य समिति की बैठक या कोर कमेटी की विशेष बैठक बुलाकर ही दिया जा सकता है अर्थ आपके माध्यम से इस भ्रांति को हम दूर करना चाहते हैं
कष्ट हेतु क्षमा प्रार्थी
भवदीय रमेश तापड़िया जिला अध्यक्ष
उमेश गर्ग जिला महामंत्री

error: Content is protected !!