साथ ही आज वार्ड 72 में जनसम्पर्क ंके दौरान पार्षद के चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रलावता के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़े गजेन्द्र मेहरा ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता के दौरान उन्होंने कहा कि मैं उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी की सहजता, सरलता, ईमानदारी और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सनातन के लिऐ किये गये कार्यो से प्रभावित होकर भाजपा परिवार में शामिल हो रहा हॅॅॅू। मेहरा ने कहा कि मैं भाजपा की विचारधारा से जुड़कर भाजपा प्रत्याशी को विजयश्री दिलाने में अपना सहयोग करूंगा। जनसम्पर्क के दौरान वार्ड 72 की महिलाओं में विशेष उत्साह इस बात को देखकर मिला की आज भाजपा ने नारी शक्ति कानून पारीत कर महिलाओं को इस लोकतंत्र में भागीदारी बढाने का एक संकल्प को पुरा किया है महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि हम उसी पार्टी का साथ देगें जिन्होनें हमारा साथ दिया है। हम सब भाजपा का साथ देंगे। साथ ही गुर्जर समाज में भी कांग्रेस के खिलाफ आक्रोश है जिस प्रकार सचिन पायलट के साथ इन पांच सालों में अत्याचार कांग्रेस में हुआ है और पिछली बार भी समाज को धोखे में रखकर उनके वोटों को काम में लिया गया। अब समाज इस छलावें में आने वाला नही है। जनसम्पर्क के दौरान सभी वर्गो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। महिलाऐं बुजुर्ग युवा भाजपा प्रत्याशी को अपना स्नेह, सहयोग, समर्थन देने के लिऐ अपने अपने घरों के बाहर आकर स्वागत सम्मान कर रहे है। माधव उद्यान में वार्ड 72 सभी वार्डवासियों ने देवनानी को गुड़ से तोला और कहा कि आज वार्ड 72 में सभी प्रत्याशियों के कामों की जब तुलना की तो यह तय किया की भाजपा प्रत्याशी ही सर्वेश्रेष्ट है क्योकि वह अपने बीस साल के सार्वजनिक जीवन व मंत्री जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर रहने के बावजूद बेदाग रहे है। आज वो देश व प्रदेश में ईमानदारी की मिशाल है।
जनसंपर्क दौरान महिलाओं ने कहा की यहां के पार्षद गजेंद्र रलवाता जो ना तो वार्ड मैं आते है ना उन्होंने कोई काम करवाए है । महिलाओं ने ये भी कहा की एक महीने से वार्ड की लाईट बंद पड़ी है ।
देवनानी के निवास पर वार्ड 72 निर्दलीय चुनाव लडे गजेंद्र मेहरा ने भाजपा ज्वाइन की मेहरा ने निर्दलीय चुनाव लड़ कर 700 से अधिक वोट प्राप्त किए थे। वार्ड 72 में जनसम्पर्क के दौरान जिला मंत्री राजेश शर्मा, गोपाल शर्मा, गजेंद्र मेहरा, राजू कुमावत,धर्मेन्द्र शर्मा अनिल पारीक, अजय नरूका, धर्मा गुर्जर, जातवेद सोनी, नीरज पारीक, विजेंद्र सोढा, अरुण चौहान, शंकर नाथ, अशोक प्रजापति, अमरचंद जांगिड़ ,पूनम सिंह रावत, संजीव चतुर्वेदी, उगमा राम कुमावत आदि साथ रहे।