पशु कल्याण पखवाड़ा 14 जनवरी से

अजमेर। पशुपालन विभाग आगामी 14 से 31 जनवरी तक जिले में पशु कल्याण पखवाड़ा आयोजित करेगा । इस दौरान जीव जन्तुओं के प्रति आम लोगों में प्रेम व दयाभाव जागृत करने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
निदेशालय द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार जिले में उपनिदेशक एवं सहायक निदेशक अपने-अपने क्षेत्रों में बांझ निवारण, पशु शल्य चिकित्सा शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक से पशुओं को लाभान्वित करने और पशु चिकित्सा संस्थानों द्वारा ग्राम पंचायतों, नगरपरिषद एवं गौशालाओं में चेतना शिविर एवं गोष्ठियों के माध्यम से लोगों को जनजागृत करने के निर्देश दिए गए हैं।
स्पष्ट किया गया है कि पखवाड़े के दौरान सभी पशु चिकित्सालयों को उनके क्षेत्र की शिक्षण संस्थाओं में जीव जंतुओं के प्रति क्रूरता निवारण पर आधारित व्याख्यानों, चित्रकला एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्कूली छात्र-छात्राओं में जीव जंतुओं के प्रति प्रेम व दयाभाव जागृत किया जाए।
26 जनवरी गणतंत्र दिवस एवं 30 जनवरी को सर्वोदय दिवस पर पशु-पक्षियों के वध को रोकने, मांस आदि की बिक्री पर अनिवार्य रूप से प्रतिबंध लगाया गया है। पखवाड़े के सफल आयोजन के लिए जिला एवं ग्रामीण स्तर पर कार्यरत स्वयं सेवी संस्थाओं तथा गैर सरकारी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाए।

error: Content is protected !!