ज्ञानचंद सारस्वत के पक्ष में 20 पदाधिकारियों ने दिया भाजपा की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा

अजमेर 17 नवम्बर, भारतीय जनता पार्टी अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 10 बूथ अध्यक्ष, शक्ति केन्द्र प्रभारी, बूथ मण्डल, मिडिया प्रभारी, युवा मोर्चा, मण्डल सहसयोजक, बूथ प्रभारी, बूथ महामंत्री सहित 20 पदाधिकारियों ने निर्दलीय उम्मीदवार ज्ञानचन्द सारस्वत के पक्ष में भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश सोनी के कार्यालय पर जाकर इस्तीफा दिया है। अब वह ज्ञानचन्द सारस्वत के लिए अपने कार्यक्रर्ताओं के साथ चुनाव में गली-गली से वोट निकालकर चुनाव चिन्ह सीटी पर बटन दबाकर विजयी बनाएंगे।
इस्तीफा देने वालों में बूथ अध्यक्ष 34 गौरव शर्मा, 46 जितेन्द्र सेन, 45 कमल खत्री, 64 मनीष लोढ़ा, 65 प्रदीप सिंह, 176 संकेत जोशी, 60 रोहित देवड़ा, 71 दिनेश खटाणा, 23 अमजद खान 23, 69 विमल शर्मा एवं दीनदयाल मंडलमहिला उपाध्यक्ष टीना मोयल-शक्ति केन्द्र प्रभारी बोराज, लवीशा रामानी-मीडिया प्रभारी बीजेपी, हिमांशु वैष्णव- जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा, मोहित तुनवाल-जिला मंत्री युवा मोर्चा, विपुल गोयल-दीनदयाल मंडल सह संयोजक, आशीष भान ओझा-बूथ प्रभारी 62, श्याम सुंदर जोशी-बूथ महामंत्री 34, नरेश कुमावत-बूथ प्रभारी बूथ सं. 60, भरत कुमार -बूथ प्रभारी 69, मुकेश शर्मा-बूथ महामंत्री 71 आदि लोगों ने इस्तीफे दिए।
ज्ञानचंद सारस्वत ने कहां कि इनके सहयोग करने से जीत निश्चितता की तरफ बढ़ रही है, मैं अजमेर के विकास के लिए कठिबंध हूं व रहूंगा।
मयंक दाधिच
7737682874

error: Content is protected !!