(माई गवर्मेंट की गतिविधियों मे शामिल होकर अर्जित किये एक लाख से अधिक पॉइंट्स)
मल्टीपल वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर अजमेर के चित्रकार सीमांत ज्योतियाना ने कड़ी मेहनत,जुनून ओर धैर्य के चलते भारत सरकार द्वारा संचालित माई गवर्मेंट की क्विज गतिविधियों मे शामिल होते हुए 16 विभिन्न लेवल पारकर एक लाख से अधिक पॉइंट्स अर्जित कर चेंज मेकर का खिताब हासिल करने के साथ सर्वोच्च प्लेटिनम बैज हासिल किया है
उन्हे यह विशिष्ठ उपलब्धि वर्षो के निरन्तर प्रयासों के बाद प्राप्त हुई हैं !इससे पूर्व उन्होने एनयूजीऐस्ट (ब्रांज), डिस्कवर(सिल्वर), इफ्लूएसर (गोल्ड), चैंपियन (डायमंड) के चार चार लेवल पार किये !एक लाख से अधिक पॉइंट्स अर्जित करने के बाद चेकमेकर (प्लेटिनम) डिजिटल बैज पाने मे सफलता पाई! जो की सर्वोत्तम खिताब माना जाता है! विदित हो कि केन्द्र सरकार जन भागीदारी और सूचना प्रसार के जरिये माई गवर्मेंट क्विज के माध्यम से देश के नागरिकों को नीति निर्माण और कार्यक्रमों मे योगदान के लिए प्रेरित करती रही है इस उपलब्धि से चित्रकार सीमांत ज्योतियाना के प्रशसको मे अपार हर्ष व्याप्त है !