महिलाएं घर कि रिजर्व बैंक होती है – पाटिल

राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने किए विकास के नए आयाम स्थापित

अजमेर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस के चुनाव मीडिया प्रभारी अतुल पाटिल ने कहा कि महिलाएं घर की रिजर्व बैंक होती है और भाजपा की केंद्र की मोदी सरकार ने की महंगाई से त्रस्त होकर महिलाओं का रिजर्व बैंक खाली हो गया है। राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल पाटील आज अजमेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से औपचारिक बातचीत कर रहे थे । उन्होंने आज राजस्थान के समाचार पत्रों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिए गए विज्ञापन पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस तरह का विज्ञापन देने से पहले मणिपुर में हो रहे महिला उत्पीड़न पर गौर कर लेना चाहिए ।महिलाओं पर उत्पीड़न भारतीय जनता पार्टी शासित प्रदेशों में ज्यादा हो रहे हैं और सरकार अपराधियों की रक्षा कर रही है जो की शर्मनाक है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की कमजोर आर्थिक रीति नीतियों एवं नोटबंदी के कारण देश का रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की हालत और घर में महिलाओं का रिजर्व बैंक की हालत बदहाल है ।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता 70 साल के विकास को नकारते हुए कांग्रेस एवं नेहरू जी को कोस रहे हैं ।पहले भाजपा अपने 10 साल के कार्यकाल के विकास का लेखा-जोखा आम जनता के सामने प्रस्तुत करें।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पाटिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान राजस्थान के राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल रंग से डरते हैं वहीं दूसरी ओर गृहमंत्री अमित शाह चुनावी प्रचार में राजस्थान में भाजपा की सरकार बनी तो दंगे नहीं होंगे। जैसे बयान भाजपा की बौखलाहट है वह राजस्थान की जनता को गुमराह कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की सरकार बनते ही ईआरसीपी की सौगात मिलेगी इससे भाजपा का सौतेला व्यवहार स्पष्ट प्रतीक होता है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जनकल्याणकारी योजनाओं से गरीब के आंसू पहुंचने का काम कर रहे हैं और वह पैसा एक जेब से निकाल कर दूसरी जेब में डाल रहे हैं। जबकि भाजपा गरीबों की जेब से पैसा निकाल कर अमीर दोस्तों की जेब में भर रहा है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता अतुल पाटिल ने कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार रोटी कपड़ा मकान मुहैया करवा कर विकास करवा रही है और भविष्य की गारंटी दे रही है। जबकि केंद्र की मोदी सरकार ने 10 वर्ष पूर्ण किए गए वादों को आज तक नहीं निभाया तो राजस्थान की आम जनता मोदी की गारंटी या अमित शाह की गारंटी पर कैसे विश्वास करें ।
उन्होंने कहा कि हम विकास कर रहे हैं नवनिर्माण कर रहे हैं और वह लोग बुलडोजर चला कर निर्माण को ध्वस्त करने की बातें करते हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार में राजस्थान में 2014 एवं 2019 के चुनाव में 25 सांसद भाजपा के चुनकर भेजे थे यह सभी सांसद ईआरसीपी की मुद्दे पर मुक बधिर बने हुए हैं। राजस्थान की जनता अब नहीं सहेगी।
उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने 3 लाख लोगों से फीडबैक लेकर विजन 2030 तैयार किया है इसी के तहत राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का घोषणा पत्र तैयार किया गया है हमने जो वादा किया वह निभाया जनता हमें आशीर्वाद देगी।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता प्रियदर्शी भटनागर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार लोक लुभावने वादे कर सत्ता में आई है। 2 करोड लोगों को रोजगार, 100 स्मार्ट सिटी ,पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कमी , काला धन की वापसी एवं डॉलर के मुकाबले रुपए को मजबूत करने का वादे कर सरकार बनाई थी यह केवल जुमलेबाजी साबित हुई है ।ऐसे में विधानसभा चुनाव 2023 में मोदी और शाह की गारंटी पर आम जनता कैसे विश्वास करेगी ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पाटिल के अजमेर पहुंचने पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल प्रदेश सचिव डॉ सुनील लारा शिवकुमार बंसल वैभव जैन आरिफ हुसैन अनुपम शर्मा विक्रम शर्मा अशरफ बुलंद जुनैद खान अत्ता मोहम्मद पठान ने माल्यार्पण कर सफा पहनकर स्वागत किया।
राष्ट्रीय प्रवक्ता पाटिल ने अजमेर प्रवास के दौरान ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह पर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर देश एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की एवं तीर्थराज पुष्कर में पुष्कर सरोवर की पूजा कर ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए।

प्रेषक
प्रियदर्शी भटनागर
प्रदेश प्रवक्ता
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
+919414007730

error: Content is protected !!