केन्द्रीय कारपोरेट मंत्री पायलट का दो दिवसीय दौरा

अजमेर। केन्द्रीय कारपोरेट मंत्री श्री सचिन पायलट 9 जनवरी को दोपहर 12.10 बजे जयपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर दोपहर 2.15 बजे अजमेर पहुंचेंगे और 3 बजे जिला परिषद के सभागार में सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। इस बैठक में सांसद व विधायक कोष के कार्यों की अधिकारियों से विभागीय स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इस अवसर पर अजमेर जिले के विधायक, पंचायत समिति प्रधान, सार्वजनिक, जलदाय, विद्युत वितरण निगम, जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता, वन, कृषि, चिकित्सा, नगर सुधार न्यास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, मनरेगा, जलग्रहण व सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के अधिकारी व अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद रहेंगे।
पायलट सायंकाल 4.45 बजे श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम ऊंटड़ा 1 करोड़ 29 लाख 20 हजार रूपए की लागत के निर्माण कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती नसीम अख्तर इंसाफ सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी होंगे।
पायलट ग्राम ऊंटड़ा में 1 करोड़ 28 हजार रूपए की लागत से बने पावर हाउस,8 लाख की लागत से निर्मित राजीव गांधी सूचना केन्द्र, बस स्टैण्ड के पास प्याऊ, राजकीय माध्यमिक विद्यालय के क्रमोन्नत होने पर उद्घाटन करेंगे और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत क्रमोन्नत विद्यालय में 19.42 लाख रूपए की लागत से बनने वाले कक्षा कक्षों का शिलान्यास करेंगे। रात्रि 7 बजे पड़ाव में आश्रय स्थल का लोकार्पण कर रात्रि विश्राम करेंगे।
पायलट 10 जनवरी को प्रात: 9.30 बजे ग्राम पंचायत मकरेड़ा, 11 बजे बीर, दोपहर 12.30 बजे खातोली, दोपहर 1 बजे टपूकडऌ़ा, 2 बजे बुहारू, 2.40 बजे ग्राम पंचायत नलू तत्पश्चात सायंकाल 3.45 बजे ग्राम महंला, 4.45 बजे सवाई जयसिंहपुरा में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेकर सायंकाल 5.45 बजे जयपुर एयरपोर्ट से वायुयान द्वारा दिल्ली जाएंगे।

error: Content is protected !!