रिजु झुनझुनवाला ने किया भीलवाड़ा में 2023 विधानसभा प्रत्याशी को मतदान

समाजसेवी एवं उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला आज भीलवाड़ा में मतदान करने के लिए दिल्ली से पहुंचे। सर्वोदय माध्यमिक विद्यालय गांधीनगर में अपना वोट डाला इसके उपरांत स्वाभिमान भोज कार्यक्रम के तहत संचालित रसोई गायत्री आश्रम भीलवाड़ा में जाकर अपने साथियों और मित्र गणों के साथ एक रुपए में उनके द्वारा चलाई जा रही रसोई में भोजन किया इस अवसर पर उद्योगपति भेजो जीने वाला ने कहा की सामाजिक सरोकार के कार्य के लिए वह सदैव कटिबंध है और जो भी व्यक्ति अच्छे काम कर रहे हैं उनके साथ जुड़कर और अच्छा करने का प्रयास करते रहेंगे भीलवाड़ा के विकास में उनकी औद्योगिक समूह भीलवाड़ा ग्रुप द्वारा गत काई वर्षों से विकास कार्यों में योगदान दिया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस वक्त जवाहर फाउंडेशन के द्वारा 10 रसोई संचालित है और अन्य क्षेत्रों में भी निरंतर प्रयास करते रहेंगे इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे गुलाबपुरा यूनिट के हेड नरेश बहेरिया मंडपम के प्लांट हेड एसके मित्तल कन्या खेड़ी यूनिट से विनीत अग्रवाल पंकज खंडेलवाल झुनझुनवाला के ओएसडी रजनीश वर्मा लोकेंद्र पांडेया हारून रंगरेज राकेश मानसिंहका मोहित गोस्वामी आरके जैन जुगल बंजारा मुकेश कुमार इत्यादि मौजूद थे

error: Content is protected !!