अजमेर, 1 दिसम्बर( )। न्यूरो सर्जन डॉ प्रवीण गुप्ता ने मित्तल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, पुष्कर रोड अजमेर में अपनी नियमित सेवाएं शुरू कर दी हैं।
एक सादा समारोह में हॉस्पिटल के निदेशक डॉ दिलीप मित्तल ने बुके भेंट कर डॉ प्रवीण गुप्ता का स्वागत किया एवं हॉस्पिटल में उनके सुखद प्रवास की कामना की।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के सीईओ एस के जैन ने डॉ प्रवीण गुप्ता का हॉस्पिटल के अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों से परिचय कराया। उन्होंने बताया कि डॉ गुप्ता ने एस एम एस हॉस्पिटल, जयपुर से 2006 में एमबीबीएस पूरी की तत्पश्चात वर्ष 2017 में बी एच यू से एमसीएच की उपाधि प्राप्त की है।
डॉ गुप्ता ब्रेन हेमरेज, ब्रेन ट्यूमर, सिर व रीढ़ की हड्डी में चोट, मिर्गी (तान), लकवा, माइग्रेन, सरवाइकल स्पोंडिलाइटिस, सियाटिका, कमर, गर्दन व पुराना सिर दर्द; चक्कर आना, हाथ-पाँव में कम्पन, सुन्नपन व टेढ़ा होना; दिमागी बुखार, मंदबुद्धिता, बेहोशी, याददाश्त में कमी, देर से बोलना व चलना, सिर में पानी, कमर में गाँठ आदि के उपचार में विशेष दक्षता रखते हैं।
हॉस्पिटल के निदेशक सुनील मित्तल एवं मनोज मित्तल ने डॉ प्रवीण गुप्ता को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर वाइस प्रेसीडेंट श्याम सोमानी, डीजीएम विजय रांका, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ विनोद विजयवर्गीय, एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दीपक अग्रवाल सहित अन्य चिकित्सक व अधिकारीगण उपस्थित थे।