दिव्यांगो के लिए समाज में समानुभुति आवश्यक डाॅ.पिंगोलिया

विश्व दिव्यांगता दिवस आयोजन
अजमेर, दिनांक 2 दिसम्बर 2023, राजस्थान महिला कल्याण मण्डल चाचियावास जन विकास समिति वाराणसी द्वारा विश्व दिव्यांगता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डाॅ. अनुज कुमार पिंगोलिया चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर व कार्यक्रम अध्यक्ष डाॅ. मंजूला मिश्रा, प्राचार्या राजकीय कन्या महाविद्यालय अजमेर मेजर मिनाक्षी जैन एन.सी.सी.प्रभारी अजमेर, अल्का पंवार समाज सेविका,शशि पिंगोलिया, संगीता सामंत,व्याख्याता, जितेन्द्र कुमार हरचन्दानी, डाॅ.भगवान सहाय शर्मा,तरूण शर्मा और देवाराम गुर्जर आदि द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया । अति.निदेशक श्री तरुण शर्मा ने संस्थागत जानकारी देते हुए विश्व दिव्यांगता दिवस की जानकारी अतिथियों का स्वागत मीनू स्कूल के दिव्यांग बच्चों द्वारा रोली मोली तिलक कर किया तथा दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष पर सुन्दर रंगोली सजाई ओर सामुहिक व एकल नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया साथ ही स्पेशल आॅलम्पिक भारत में भाग लेने वाले बच्चों को और फ्लोर बाॅल टीम राज्य स्तर पर स्पेशल आॅलम्पिक भारत राजस्थान में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया । मुख्य अतिथि डाॅ.पिंगोलिया ने उद्बोद्धन के दौरान बताया कि दिव्यांगों को समाज में समानता का अधिकार मिलना चाहिए जिससे इनका आत्मविष्वास बढेगा ओर समाज की मुख्य धारा से जुडेंगे दिव्यांगता दिवस पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालो को सम्मानित करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं संस्था द्वारा इन्हे इनकी प्रतिभा को तराशा गया जिससे स्पेशल आॅलम्पिक भारत में अजमेर का ही नही राजस्थान का गौरव खेलो में बढाया । साथ ही रोजगार परक प्रशिक्षण देकर आजिविका के लिए तैयार करना संस्था का सराहनीय कार्य है दिव्यांगों के जीवन को चुनौतियों में कमी करने के लिए दिव्यांगता की शीघ्र पहचान व हस्तक्षेपण अति आवश्यक है जिससे इनको जीवन जीने में कम से कम चुनौतियों का सामना करना पडे़गा ।
कार्यक्रम में सागर काॅलेज के विद्यार्थी व मीनू स्कूल और दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों सहित 200 लोगों ने भाग लिया । कार्यक्रम के अन्त में दिव्यांगजन को अतिथियों द्वारा अल्पाहार वितरण कर सेवा कार्य किया । कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!