बेबी किट्स का वितरण

महावीरइंटरनेशनल स्पर्श अजमेर की चैरपर्सन उषा जैन सचिव निकिता जैन द्वारा दिनांक २ दिसंबर २०२३ को वात्सल्य चिल्ड्रेन हॉस्पीटल न्यू बोर्न एंड पीडियाट्रिक सुपरस्पेशियलिटी सेंटर पर ५० बेबी किट्स का वितरण् किया।
बच्चो को इन्फेक्शन से बचाने के लिए बेबी किट्स का वितरण डॉ रोमेश गौतम व डॉ गिरिराज शर्मा के सानिध्य में किया।
अस्पताल में छोटे बच्चो की देखभाल बहुत अच्छी देखने को मिली।
डॉ गौतम व डॉ गिरिराज शर्मा जी ने अस्पताल में बच्चो की देखभाल हेतु सभी उपकरण व इलाज का पूरा प्रबंध सराहनीय रखा हुआ है।
डॉ गौतम व डॉ गिरिराज शर्मा ने महावीर इंटरनेशनल की चैरपर्सन उषा जैन व सचिव निकिता जैन के इस उपकार कार्य की बहुत ही सराहना की और आभार व्यक्त किया ।

उषा जैन
चेयरपर्सन
महावीर इंटरनेशनल स्पर्श

error: Content is protected !!