ब्यावर। सेवा क्षेत्र में अग्रणी संस्था महावीर इंटरनेशनल रॉयल ब्यावर के सदस्य मोहित एवं प्रियंका कांठेड़ द्वारा अपनी पुत्री अनाया के जन्मदिवस संजय इन्क्लूजिव स्कूल में अध्ययनरत विमंदित बच्चों के साथ मनाया। इस अवसर पर कांठेड़ परिवार द्वारा बच्चो को अध्ययन एवं खाद्य सामग्री का एक किट सभी विद्यार्थियों को वितरित किया गया।
इस अवसर पर विधालय परिवार के सदस्यों के अलावा प्रकाश कांठेड़, प्रियंका कांठेड़, चिंकी कांठेड़, अशोक पालडेचा, रूपेश कोठारी, अभिषेक नाहटा, दिलीप दक, पुष्पेंद्र चौधरी, सुरेन्द्र रांका, रोहित मुथा, अमित सारस्वत एवं संस्था प्रधान रणसिंह चीता, सीताराम सहित स्टाफ सदस्य आदि उपस्थित थे।
