एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा में इज़ाफ़ा

एयरपोर्ट पर 3 नए डिपार्चर गेट। कुल डिपार्चर गेट हुए 5
14 नए चैक इन काउंटर्स शुरू किए गए
सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 2 नयीं एक्स-बिस मशीन। कुल संख्या हुई 7
टर्निनल भवन के अंदर रिजर्वेशन काउंटर की लैंड साइड एरिया में शिफ्टिंग

जयपुर: आगामी वर्षों में हवाई यात्रीभार में अनुमानित बढ़ोतरी को देखते हुए अब जयपुर एयरपोर्ट पर विस्तार कार्य किए जा रहे हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति के बाद टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बहार कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं तथा कई कार्य पूर्ण किये जा चुके हैं।
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में टर्मिनल 2 के डिपार्चर एरिया में 26 चेक-इन काउंटर हैं जबकि 14 और नए काउंटरों का निर्माण किया जा चूका हैं। वर्तमान में सभी 40 काउंटर सुचारु रूप से सेवा में हैं। डिपार्चर गेट्स की संख्या भी 2 से बढ़ा के 5 कर दी गयी हैं। प्रत्येक डिपार्चर गेट पर टर्मिनल भवन में जाने के लिए 2 लाइन्स हैं। इसके तरह अब यात्रियों के लिए टर्मिनल में प्रवेश के लिए 9 लेन्स उपलब्ध हैं तथा एक लेन स्टाफ के लिए आरक्षित रक्खीगयी हैं। सिक्योरिटी होल्ड एरिया में 2 नयी एक्स-बिस मशीन भी लगायी गयी हैं जिसकी कुल संख्या अभ 7 हो चकी हैं।
डिपार्चर एरिया के प्रथम मंजिल पर बोर्डिंग गेट स्थानांतरित किया जा चूका है तथा अतरिक्त 100 पैसेंजर्स के बैठने की क्षमता बढ़ा दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्रथम मंजिल पर नए तथा विशाल लाउंज के निर्माण कार्य भी ज़ोरों कर है। इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर से 10 आरक्षण काउंटर जल्द ही बाहर कर्ब साइड एरिया एक्सटेंशन क्षेत्र में स्थानांतरित किये जा रहे है।
“पिछले साल कुल यात्री भार 4.98 मिलियन रहा। इसमें साल दर साल 7 -10 प्रतिशत की वृद्धि होने की संभावना है। जयपुर एयरपोर्ट भविष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए अपनी क्षमताओं का विस्तार कर रहा है जिसके तहत एयरपोर्ट पर विकास कार्यों ने रफ़्तार पकड़ ली हैं।” जयपुर हवाई अड्डे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार छोटे शहरों से कनेक्टिविटी पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है, इसलिए आने वाले वर्षों में यात्री यातायात निश्चित रूप से बढ़ेगा।
एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग के अलावा बाहरी क्षेत्र में भी नए बदलाव किए जा रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव एयरपोर्ट के एंट्री और एग्जिट गेट में बदलाव का किया जा रहा है। एयरपोर्ट के पोर्च में वीआईपी मूवमेंट के दौरान किसी भी प्रकार के ट्रैफिक जाम से बचने के लिए पोर्च क्षेत्र का भी विस्तार किया जा रहा है। यहां दो लेन वीआईपी मूवमेंट के लिए आरक्षित रखी जाएंगी। जबकि टैक्सी पार्किंग क्षेत्र के पास तीन नई लेन का निर्माण भी किया जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में मौजूदा प्रवेश और निकास द्वार को भी स्थानांतरित किया जाएगा।

नए एंट्री और एग्जिट गेट के बीच पार्किंग बनाई जाएगी। अभी एयरपोर्ट पर 270 कार पार्किंग उपलब्ध हैं और यह बढ़कर 550 की होगी

error: Content is protected !!