*दो बूंद जिंदगी की अभियान में पोलियो ड्रॉप पिलाया जवाहर फाउंडेशन ने 256 बच्चों को* . भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत पोलियो दिवस के अवसर पर आज भीलवाड़ा में कई स्थानों पर सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से पोलियो उन्मूलन अभियान को वृहद रूप से संचालित कर आमजन को राहत प्रदान करने की अनुकरणीय पहल की गई .
भीलवाड़ा की जिला प्रशासन एवं सीएमएचओ के दिशा निर्देश अनुसार आज भीलवाड़ा में समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था जवाहर फाउंडेशन के द्वारा कुंभा सर्किल पर पोलियो दिवस पर एक सहयोगात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया .
जवाहर फाउंडेशन के इस कार्यक्रम के संचालनकर्ता लोकेंद्र पांडेया ने बताया इस *अवसर पर 256 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाकर उन्हें लाभान्वित कर परिजनों को इसके प्रति जागरूक किया गया.* कार्यक्रम में सहयोग हेतु पूर्व सभापति मंजू पोखरण मौजूद थी . जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी *रजनीश वर्मा* ने बताया फाउंडेशन द्वारा *_स्वाभिमान भोज_* (₹1 में भोजन), *स्वाभिमान जल* के तहत स्वच्छ पेयजल तथा *स्वाभिमान शिक्षा* के तहत डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम चलाकर सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में अपनी मौजूदगी गत वर्षो से कर रही है सरकार द्वारा विभिन्न समय पर दिए गए रचनात्मक कार्यों के लिए फाउंडेशन अपना सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर है