सिन्धी अकादमी द्वारा एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

जयपुर के रमेश रंगानी की एकांकी ’’छुगे खां जुदा जी’’ प्रथम

जयपुर, (वि.)। राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में आयोजित अखिल भारतीय एवं राज्य स्तरीय एकांकी आलेख प्रतियोगिता के परिणाम घोषित किये गये हैं।
अकादमी अध्यक्ष डा.सुनील पारवानी ने बताया कि अखिल भारतीय स्तर पर जयपुर के रमेश रंगानी की एकांकी ’’छुगे खां जुदा’’ ने प्रथम, राजकोट की श्रीमती कौशल्या आहूजा की एकांकी ’’मर्यादा मरी चुकी’’ एवं नागपुर की डा.मीरा नानकराम जारानी की एकांकी ’’हिकु फसलो सिन्धी नाटकु विरहांङो’’ ने संयुक्त रूप से द्वितीय एवं नागपुर के किशोर लालवानी की एकांकी ’’सोरठ ऐं राइडियाच’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
इसी प्रकार राज्य स्तर पर जयपुर के गोविन्दराम माया की एकांकी ’’आईन्दो’’ ने प्रथम, जोधपुर के गोबिन्दराम करमचंदानी की एकांकी ’’जान बची लख पाता’’ ने द्वितीय एवं जयपुर के गोपाल की एकांकी ’’वरूणावतार भगवान झूलेलाल’’ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
पुरस्कारों के अन्तर्गत अखिल भारतीय स्तर पर क्रमशः 5000/-, 4000/- एवं 3000/- तथा राज्य स्तर पर क्रमशः 3000/- 2500/- एवं 2000/- की नगद राशि प्रदान की जायेगी।

(योगेन्द्र गुरनानी)
सचिव

error: Content is protected !!