वर्द्वमान काॅलेज के वार्षिक समारोह में देशभक्ति कार्यक्रम देखकर भावुक हुए एआईएटीएफ अध्यक्ष, मिस यूनिवर्सल ग्रैंड ने रैंप पर दिखाया जलवा
ब्यावर, 16 दिसंबर। अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिन्दरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि जिस देश की संस्कृति और धर्म में ताकत होती है वो देश कभी कमजोर नहीं होता। वर्द्वमान कन्या महाविद्यालय एक ऐसा संस्थान है, जहां मानवता है, सेवा है, संस्कार है और राष्ट्र भक्ति है। भारत देश के जवान सिर पर मौत का कफन बांधकर सरहद पर हमारे राष्ट्र की रक्षा कर रहे हैं। सैनिकों का सदैव सम्मान होना चाहिए। उन्होंने श्री वर्द्वमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए।
राष्ट्रभक्त बिट्टा ने कहा कि मेरा धर्म भारत मां और मेरी जात वंदेमातरम है। पूरी दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसके आगे मां लगता है। इसकी रक्षा करना जवानों के साथ हर नागरिक का कर्तत्व है। शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, अशफाकउल्ला खान ने इस हिन्दुस्तान की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया। उन्होंने हर्ष प्रकट किया कि श्री वर्द्वमान शिक्षण समिति की ओर से संचालित शिक्षण संस्थानों में बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कार दिए जा रहे हैं। यहां ऐसी शिक्षा दी जा रही है जिससे छात्राएं भविष्य में रोजगार कर आत्मनिर्भर बन सकें। चेन्नई से पधारे कार्यक्रम अध्यक्ष शोभा खेतपालिया एवं विशिष्ट अतिथि सुनील खेतपालिया ने विचार प्रकट करते हुए खुशी जताई कि उन्हें महाविद्यालय के विकास में सहभागी बनने का अवसर मिला। समिति अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी नीलम लोढ़ा ने राजस्थानी परंपरा अनुसार अतिथियों का स्वागत सम्मान किया। वार्षिक समारोह में जब महाविद्यालय की छात्राओं ने भारतीय सेना पर आधारित देशभक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया तो उसे देखकर एआईएटीएफ अध्यक्ष बिट्टा भावुक हो गए।
शीतल रात में आयोजित समारोह में काॅलेज छात्राओं के साथ मिस यूनिवर्सल ग्रैंड इंडिया खिताब विजेता मिस विप्रा मेहता ने भी रैंप पर जलवा दिखाया। सोलह श्रृंगार कर दुल्हन की तरह सजी छात्राएं जब सतरंगी रोशनी से सजे रैंप पर वाॅक कर रहीं थी तो ऐसा लगा मानों अप्सराएं धरा पर उतर आईं हों। छात्राओं ने सुमधुर बैंड की स्वर लहरियां भी बिखेरी। नृत्य प्रस्तुति के दौरान भारत के विभिन्न प्रांतों की विविध संस्कृति को प्रस्तुत किया। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर.सी. लोढ़ा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौतमचंद बोहरा, गौतम गोखरू, प्रकाश गदिया, रमेशचंद मेड़तवाल, दीपचंद कोठारी, चंदूलाल कोठारी, वैभव सकलेचा, दुलराज मकाणा समेत देशभर से पधारे अतिथि, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।