अजमेर ! 17/12/23 ! रविवार ! द अजमेर स्मार्ट अजमेरिन संस्था द्वारा आज अपने सामाजिक सरोकार व जनसेवा के कार्यक्रम के तहत प्रगति नगर,कोटडा मे संचालित अमरापुर सेवा घर वृद्धा आश्रम रहने वालो बुजुर्ग को सर्दी के मौसम को देखते हुए खजूर गजक व गोंद के लडडु के साथ 1100 रुपए की धनराशि प्रदान की गई !
वृद्धा आश्रम सेवाघर के संचालक शंकर बदलानी व सचिव हरि चंदानी द्वारा संस्था के सदस्यों को आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर हरिराम कोढवानी ,गिरधर तेजवानी , सोना धनवानी,दिनेश के शर्मा,रमेश टिलवानी, दीपा पारवानी,जस लख्यानी,हरीश लखयानी,कशिश बायला, दीपक,केेसवानी, ललित मनमानी,गुलशन, व भरत मौजूद थे
