सुरेंद्र कुमार जी डाकलिया के मरणोपरांत नेत्रदान

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा रविवार,
दिनांक 17 दिसंबर 2023 को प्रातः 9 बजे नेहरू गेट ब्यावर निवासी श्रीमान सुरेंद्र कुमार जी डाकलिया सुपुत्र स्वर्गीय श्री नेमीचंद जी डाकलिया के असामायिक स्वर्गवास होने पर नेत्रदान कराया गया क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि सुरेंद्र कुमार जी डाकलिया के असामयिक स्वर्गवास होने पर उनके पुत्र श्री आशीष जी डाकलिया एवं श्री मनीष जी डाकलिया की सहमति से क्लब के पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन एवम खरतरगच्छ नवयुवक मंडल ब्यावर की प्रेरणा से नेत्रदान कराया गया। संयोजक लायन पदमचंद जैन ने बताया कि दिवंगत सुरेंद्र जी डाकलियां के नेत्र आई बैंक सोसायटी की टीम ने सुरक्षित निकाल कर रखे जिससे दो लोगों की आंखों की रोशनी प्राप्त होगी ।
क्लब परिवार द्वारा
परिवारजनों को इस नेक कार्य के लिए हार्दिक धन्यवाद,साधुवाद दिया गया

error: Content is protected !!