भंवरलाल गोठी स्कूल में धूमधाम से मनाया रजत जयंती समारोह, विद्यार्थियों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
ब्यावर, 17 दिसंबर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति की ओर से संचालित भंवरलाल गोठी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सफलतम 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह ‘सीजन ऑफ जॉय’ धूमधाम से मनाया। समारोह अध्यक्ष केजीके ग्रुप चेयरमैन नवरतन कोठारी, मुख्य अतिथि मद्रास हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस एम.एन. भंडारी, विशिष्ट अतिथि उद्योगपति विनयचंद प्रकाशचंद कोठारी एवं समाजसेवी गौतमचंद अजीतकुमार गोठी ने भगवान महावीर स्वामी और मां शारदे का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। शिक्षण समिति अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया, मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख, विद्यालय निदेशक डॉ. आर.सी. लोढ़ा, प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह भेंट किए।प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के विकास और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सांस्कृतिक प्रस्तुति में विद्यार्थियों ने जैन परिवार के संस्कार और राजस्थान की संस्कृति को दिखाते हुए संयुक्त परिवार का महत्त्व बताया। लघु नाटिका में चंदा संग्रह और अस्पताल के हालात पर कटाक्ष किया। अतिथियों ने शैक्षणिक स्तर पर सर्वश्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। हैंडबॉल, क्रिकेट और जूडो खेल में स्टेट व नेशनल लेवल पर प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। 25 साल के सफर को संजोए स्मारिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में भामाशाह नवरतन कोठारी ने शिक्षा विकास के लिए वर्द्धमान शिक्षण समिति को 11 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देने की घोषणा की। उप प्राचार्य सुनीता चौधरी ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा शगुन राठी, वैशाली पंवार व अनुपमा दाधीच ने किया। कार्यक्रम में देशभर से पधारे अतिथि, विद्यालय स्टाफ, अभिभावक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।
