दिव्यांग बच्चों ने क्रिसमस पर सजाई झांकी

अजमेर, दिनांक 22 दिसम्बर 2023, अद्वैत अर्ली इन्टरवेषन सेन्टर पचंशील में आस्था वूमेन्स फाउंडेशन अजमेर दिव्यांग बच्चों के संग क्रिसमस आयोजन किया जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि मोनिका डिडवानिया व कार्यक्रम अध्यक्षता श्वेता चौधरी राजस्व निरीक्षक नगर निगम अजमेर, विश्ष्टि अतिथि रजनी सुनारीवाल समाज सेविका,पूजा यादव ,राकेश कुमार कौशिक आदि द्वारा किया गया।
संस्था निदेशक श्री कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया अतिथियों का स्वागत दिव्यांग बच्चों ने बुके भेंट कर किया ओर अतिथियों ने दिव्यांग बच्चों के संग क्रिसमस केक काटा । क्रिसमस पर सुन्दर सांता प्रदर्शनी लगाई और केरल गायन कर एकल व सामुहिक नृत्य प्रस्तुति कर सबका मन मोह लिया । साथ ही जी 2 प्ले स्कूल के बच्चों ने दिव्यांग बच्चों को क्रिसमस पर उपहार में सान्ता की टॉपियां भेंटकर दोस्ती की और नृत्य किया। मुख्य अतिथि डिडवानिया ने उदबोद्धन के दौरान बताया की दिव्यांग बच्चे सान्ता बनकर मानव प्रेम का संदेश दे रहे है हमें बहुत खुशी हो रही कि संस्था इन बच्चों को समाज का मुख्य अंग बनाने के इस तरह का आयोजन कर रही जिससे इनका विकास अच्छा होगा । केन्द्र के माध्यम से अजमेर शहर में दिव्यांग जन को सुविधाएं मिल रही है। फाउण्डेशन द्वारा दिव्यांग बच्चों को अल्पहार वितरित कर बच्चों का उत्साह बढाया । कार्यक्रम मे प्रेरणा शर्मा,मधुर मीनावत,निकिता कंवर ,खेरूनिशा शेख आदि उपस्थित थे । संचालन ईश्वर शर्मा द्वारा किया गया ।

error: Content is protected !!