निःशुल्क जनेऊ संस्कार समारोह 26 दिसम्बर को

अजमेर 22 दिसम्बर। सिन्ध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान, अजमेर के तत्वाधान में प्रथम निःशुल्क जेनऊ संस्कार समारोह मंगलवार 26 दिसम्बर 2023 को अजयनगर स्थित साँई बाबा मंदिर, अजमेर में आयोजित किया जा रहा है। संचालन समिति में मुख्य संरक्षक पं. कन्हैयालाल तुलजाराम शर्मा, संरक्षक पं. कमल कोडूराम शर्मा, अध्यक्ष पं. श्यामसुन्दर शर्मा, उपाध्यक्ष पं. राजू शर्मा को बनाया गया है।
संस्थान् अध्यक्ष पं. श्यामसुंदर शर्मा ने बताया कि संस्थान् की ओर से अजमेर में पहली बार निःशुल्क जनेऊ संस्कार (यज्ञोपवीत) समारोह का आयोजन सांई बाबा मंदिर में किया जा रहा है, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निर्मलदाम संत आत्मदास, विशिष्ट अतिथियों में दांदूराम दरबार संत फतनदास, रमेश चेलानी, हेमलता लालवानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, कंवल प्रकाश किशनानी, नरेन शाहनी भगत, जयकिशन लख्यानी, जे.डी. वरन्दानी रहेगें।
पं. कन्हैयालाल तुलजाराम शर्मा
मुख्य संरक्षक
सिंध सारस्वत ब्राह्मण मंडल संस्थान, अजमेर
मो. 9829121585

error: Content is protected !!