समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल (सुभाष नगर) 27.12.2023 से 28.12.2023 तक बन्द

समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल (सुभाष नगर) पर फाटक का डामरीकरण कार्य होने के कारण दिनांक 27.12.2023 से 28.12.2023 तक बन्द रहने के कारण बंद रहेगा

अजमेर -दौराई स्टेशनों के मध्य किमी 298/6-7 सुभाष नगर स्थित समपार फाटक संख्या 01 स्पेशल पर डामरीकरण कार्य होने के कारण दिनांक 27.12.2023 से 28.12.2023 तक रात्रि 09:00 बजे से सुबह 06:00 के मध्य रोड यातायात के लिए बंद रहेगी। इस दौरान रोड यातायात वाले वैकल्पिक मार्गों फाटक संख्या 50 स्पेशल (जोसगंज) व आर.यू.बी. नम्बर 03 (दौराई) का उपयोग कर सकेंगे।

मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक

error: Content is protected !!