क्षेत्र की 30 महिलाओं के समूह को एक दिवसीय भ्रमण के लिए विषय वस्तु विशेष विशेषज्ञ विजयलक्ष्मी के नेतृत्व में दर्जी ऑनलाईन अजमेर के लिए रविवार को रवाना हुआ। अर्यमा सेवा समिति ब्यावर द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैक नाबार्ड के वित्तिय सहयोग से सेन्दडा क्षेत्र की प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को नवीनतम तकनीकों के प्रति जागरूक करने एवं उपलब्ध तकनीकों को महिलाऐं सीखकर सुगमता से अपना सकें। इसके लिए एक दिवसीय परिचात्मक भ्रमण का आयोजन किया गया है जिसमे 30 प्रगतिशील महिलाऐं ले रही है। भ्रमण में भाग ले रहे समूह की महिलाओं को सेन्दडा सरपंच रतन सिंह भाटी एवं अर्यमा सेवा समिति अध्यक्ष बलवंत भाटी व समन्वयक विजयलक्ष्मी ने सोमवार को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सेन्दडा संरपच द्वारा बताया गया कि आने वाले समय के अनुसार नवीनतम तकनीक से कैसे सिलाई को व्यवसाय के रूप में अपनाए इसलिए इस मौके का समुचित उपयोग करके अपने आप को प्रोत्साहित करना व नवीन तकनीको की जानकारी लेकर आमदनी में वृद्वि करे। इसी के साथ उन्होनें सभी सहभागी महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस एक दिवसीय भ्रमण में अजमेर के दर्जी ऑनलाइन की फैक्टी व पुष्कर फैक्टी का भ्रमण करवाया जायेगा जिससे व रेडीमेन्ट ड्रेस, राजपूती पोशाक, टीशर्ट, सलवार सूट आदि की विस्तृत जानकारी प्रदान की जायेगी।
