लायंस क्लब अजमेर आस्था ने किया 120 बच्चो को लाभान्वित

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल,लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की अनिता अजीत बड़जात्या एवम अजमेर शहर के भामाशाहों के सहयोग से आओ गांव चले सेवा करे एवम प्रांतीय कार्यक्रम आवश्यकता अनुरूप सेवा के अंतर्गत अजमेर के अंचल में बसा ग्राम केसरपुरा के सरकारी स्कूल में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले बच्चो के साथ ग्राम के 120 से अधिक बच्चो को ठंड से बचाव हेतु हुडी,स्वेटर,गणवेश,ऊनी टोपे,मोजे आदि का वितरण किया गया साथ ही सभी को मिष्ठान में तिल के लड्डू खिलाए गए
क्लब अध्यक्ष लायन अनिल छाजेड़ ने बताया कि कार्यक्रम संयोजक प्रांतीय सभापति हंगर रिलीफ लायन अतुल पाटनी के संयोजन में एवम एकल जन सेवा संस्थान अजमेर सचिव बालूसिंह द्वारा चयनित बच्चो की बनाई गई सूची को ग्राम के सामाजिक कार्यकर्ताओं के माध्यम से क्रमबद्ध तरीके से वितरण की गई
इस अवसर पर पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन आर पी अग्रवाल लायन राकेश पालीवाल एवम अजमेर लायंस के वरिष्ठ सदस्य और एकल जन सेवा संस्थान से मदन सिंह, गोपाल कहार, मुकेश प्रजापत मोजूद रहे
अंत में ग्राम के सरपंच शक्ति सिंह ने सभी सेवा सहयोगियों के प्रति आभार ज्ञापित किया
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!