10 लाख डॉलर की लॉटरी जीतने वाले भारतीय की मौत की जांच शुरू

पिछले साल दस लाख डॉलर की लॉटरी जीतने वाले भारतीय मूल के कारोबारी की रहस्यमय परिस्थिति में मौत की जांच शिकागो पुलिस कर रही है।

46 वर्षीय उरूज खान ने पिछले साल जून में इलिनोइस में 10 लाख डॉलर की लॉटरी जीती थी। एक महीने बाद जिस दिन उसने लॉटरी राशि का चेक हासिल किया उसके अगले दिन उसकी कथित तौर पर जहर देकर हत्या कर दी गई। उरूज शिकागो में ड्राइक्लीनिंग का कारोबार करता था।

शुरू में कुक काउंटी के डॉक्टरों ने उरूज की मौत को स्वाभाविक बताया था, लेकिन उसके परिजन ने अधिकारियों से फिर से मौत के कारण का पता लगाने का अनुरोध किया। नई जांच में उसके खून में सायनाइड का पता चला जिसके बाद पुलिस फिर से जांच में जुट गई। शिकागो पुलिस के प्रवक्ता मेलिसा स्ट्रैटन ने कहा है कि हम मामले की जांच हत्या मानकर कर रहे हैं।

उरूज के खून में सायनाइड का पता चलने के बाद अधिकारियों को उसके मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन करना पड़ा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्टीव साइना ने मंगलवार को बताया कि प्रमाणपत्र में मौत का कारण सायनाइड लिखा गया है। इस मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। साइना ने कहा कि मौत के कारण की जांच के लिए उरूज का शव खोदकर निकाला भी जा सकता है।

error: Content is protected !!