घर-घर मंगलाचार में बही भजनों की सरिता

अजमेर, 16 जनवरी। सेठ भागचंद सोनी नगर स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 28 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होने वाले भव्य ‘पार्श्वनाथ पंचकल्याणक महोत्सव’ के अंतर्गत आयोजित पुण्यदायी ’घर-घर मंगलाचार’ कार्यक्रम में संगीत की भावभीनी प्रस्तुतियों के साथ आज बीके कौल नगर स्थित गोकुलधाम पॉंच निवासी डा. अंकिता – कमल जी गोयल के घर सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के पुण्यार्जक मंगलचंदजी-सुशीलजी पाटनी परिवार बीर वाले रहे। आरंभ में श्री पार्श्वनाथ भगवान को ढोल-ढमाको के साथ मंदिरजी से पाटनी निवास तक जुलुस के रूप में लाया गया। मार्ग में पुष्प वृष्टि व भक्ति नृत्य से जगह-जगह स्वागत किया गया। द्वार पर उपस्थित पाटनी परिवार से गुणमाला, विमला देवी, सुधा, अंजु, अंकिता, शिल्पी, नेहा आदि ने भव्य अगवानी की। तत्पश्चात् प्रभु को उच्च आसन पर विराजमान किया गया। इस अवसर पर णमोकार मंत्र के बाद श्री दिगम्बर जैन संगीत मंडल अजमेर के संयोजक तथा समाज के जाने-माने भजन गायक प्रोफेसर सुशील पाटनी एवं संजय पहाड़िया ने भक्ति भाव के साथ विभिन्न भजनों व बधाई की सुंदर प्रस्तुतियॉं दी। भजन – सजा दो घर को दुल्हन सा मेरे प्रभु पार्श्व आए हैं ….पर डा. शिल्पी, डा.कमल – डा.अंकिता, विनोद-सुधा, अनिल-अंजू, विधि, टिया, अमन, नेहा-यशोवर्धन, रचना, प्रिंस, अनिता सहित कई लोगों ने भक्ति नृत्य किया। इस अवसर पर पाटनी परिवार द्वारा शांतिधारा के लिए एक झारी की घोषणा की गई।

कार्यक्रम में पंचकल्याणक में भगवान के माता-पिता बने निर्मलजी-मुन्ना देवी, सौधर्म इंद्र बने डा.राजकुमारजी – सुलोचना गोधा तथा मंगलचंदजी, सुजानमलजी, शांतिलालजी, सुशीलजी पाटनी, मोहनलाल जी ठोल्या, सुमेरजी बज, मुकेश, मनीष सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम उपरांत धर्मप्रभावना वितरित की गई। उल्लेखनीय है कि इस साल के शुभारंभ के साथ शुरू हुऐ घर-घर मंगलाचार में 48 घरों पर यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है।

अनिल कुमार जैन
9829215242

error: Content is protected !!