स्किल डेवलपमेंट सेंटर का अवलोकन किया

श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय , ब्यावर

श्री वर्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्धमान कन्या महाविद्यालय में पैग्मा रिसोर्सेस प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर श्री सचिन नाहर, सीईओ श्री अखिलेश अग्निहोत्री एवं सीएमओ श्री सुशील गुप्ता ने स्किल डेवलपमेंट सेंटर का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने पैग्मा के साथ मिलकर वोकेशनल कोर्स प्रारंभ करने का सुझाव दिया। इस कोर्स को करने वाली अधिकांश बालिकाओं को रोजगार देने का भी आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर वर्धमान शिक्षण समिति के सचिव डॉ नरेंद्र पारख एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ आर सी लोढ़ा ने कोर्स का प्रारूप तैयार करने का प्रस्ताव रखा।
महाविद्यालय में आज अणुव्रत अमृत महोत्सव के गौरवशाली अवसर पर अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के सदस्य श्री नोरतमल जी एवं श्री मनीष जी रांका द्वारा अणुव्रत गीत महासंगान का आयोजन किया गया जिसके अंर्तगत महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से अणुव्रत गीत की प्रस्तुति दी गई । इस अवसर पर छात्राओं को चेतना शुद्धि और स्वस्थ समाज निर्माण हेेतु संकल्प दिलवाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा, अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।

प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय

error: Content is protected !!