श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एस.डी.एम.) ब्यावर के निर्देशानुसार दिनांक 16.01.2024 एवं 18.01.2024 को नवमतदाता छात्राओं के पंजीयन हेतु महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा के निर्देशन में दो दिवसीय क्लस्टर कैम्प का आयोजन किया गया । मतदाता जागरूकता मंच (वी.ए.एफ.)सचिव श्रीमती राजकुमारी कुमावत ने बताया कि इस कैम्प के माध्यम से महाविद्यालय की नवमतदाता छात्राएँ जिन्होनेें 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है साथ ही 17 वर्ष पूर्ण कर चुकी छात्राएँ जो 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेंगी, उनका ‘‘वोटर हेल्पलाइन एप’’ के माध्यम से आॅनलाइन पंजीयन किया गया व फाॅर्म नं. 06 की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । अकादमिक प्रभारी डाॅ. नीलम लोढ़ा ने आगामी लोकसभा चुनाव में छात्राओं को अधिकाधिक मतदान हेतु पे्ररित करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया । आयोजन में एन.एस.एस. अधिकारी प्रीति शर्मा, रेड रिबन क्लब प्रभारी निधी पंवार, कार्यालयाधीक्षक सीमा जैन व व्याख्याता रीना खेरलिया सहित सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे ।
प्राचार्य
श्री वर्द्धमान कन्या पी. जी. महाविद्यालय,