इस्तीफा दें रक्षा मंत्री एंटनी: शिवसेना

पाकिस्तानी सेना द्वारा दो भारतीय सैनिकों की बर्बर हत्या से नाराज शिवसेना ने रक्षामंत्री एके एंटनी से इस्तीफा देने की मांग की है। इसके साथ ही शिवसेना ने कहा है कि भारत को पाकिस्तानी सेना की कारगुजारी का करारा जवाब देना चाहिए।

शिवसेना सांसद और पार्टी के प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि सिर्फ हमारी पार्टी ही नहीं पूरा देश एंटनी से इस्तीफा मांग रहा है। राउत ने कहा कि इस तरह की घटना होती है तो ऐसे रक्षा मंत्री की क्या जरूरत?

राउत ने कहा कि भारत को पाकिस्तान की कारगुजारियों का करारा जवाब देना चाहिए। अगर हमरे दो सैनिकों का सिर कलम किया गया है तो हमें उनके 40 सैनिकों का सिर कलम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि एक तरफ पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत में हमारे साथ क्रिकेट मैच खेल रही थी दूसरी ओर उनके सैनिक हमारे सैनिकों का कत्ल कर रहे थे। राउत ने कहा कि इस तरह की वारदातें होती रही तो हमारी सेना का मनोबल गिरेगा।

गौरतलब है कि कल पुंछ सेक्टर में पाकिस्तानी सेना ने भारतीय सीमा में घुसपैठ कर भारतीय सैनिकों पर घात लगाकर हमला किया और हमारे दो सैनिकों को शहीद कर दिया।

error: Content is protected !!