अजमेर। सोफिया गर्ल्स कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा इकाई द्वारा प्रथम दिन कॉलेज छात्राओं एवं वार्ड 62 के पार्षद नरेंद्र तुनवाल के संयुक्त तत्वधान में अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर बच्चों व महिलाओं को जागरूक किया गया | प्राचार्य प्रोफेसर सिस्टर पर्ल ने बताया कि विशेष शिविर में कॉलेज की छात्राएं बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने व महिलाओं को अनेक प्रकार के व्यंजन बनाने का प्रशिक्षण दे रही है इससे पहले भी कई वर्षों से यह कार्यक्रम सोफिया गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं द्वारा चलाया जाता रहा है।
क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने बताया राष्ट्रीय सेवा इकाई की छात्राओं के साथ अलग-अलग स्थानों पर जाकर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ दैनिक जीवन में शारीरिक विकास व कुपोषण से बचने के लिए पौष्टिक आहार आदि के बारे में विस्तार जानकारी दी राष्ट्रीय सेवा इकाई की 102 छात्राओं ने पवनसुत कॉलोनी जयपुर रोड के निकट ग्राउंड में जाकर सार्वजनिक स्थान पर सफाई कार्य कर श्रमदान किया। पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने सभी छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर सोफिया कॉलेज की सिस्टर स्वप्ना,गृह विज्ञान शिक्षिका रुचि माथुर,परवेज,आलोक खंडेलवाल,मनीष खींची,मुकुल भाटी आदि उपस्थित थे।
