अवैध खनन के विरूद्ध अभियान , रविवार को किए वाहन जब्त

अजमेर, 21 जनवरी। अवैध खनन के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत जिले में प्रभावी कार्यवाही करते हुए रविवार को वाहन जब्त किए गए। खनि अभियन्ता श्री जयप्रकाश गोदारा ने बताया कि जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित के निर्देशानुसार अधीक्षण खनि अभियन्ता श्री पुष्कर राज आमेटा की देखरेख में जिले में अवैध खनन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। रविवार को विभिन्न थानों क्षेत्रों मेें खान विभाग, राजस्व विभाग, पुलिस, वन विभाग एवं परिवहन विभाग के दलों ने औचक कार्यवाही को अंजाम दिया। माकडवाली, होकरा, बुबानी, सराधना, डुमाड़ा, खरेखड़ी एवं मकरेड़ा में दबिश दी गई। टीम द्वारा अजमेर जिले की पीसांगन तहसील के ग्राम मकरेड़ा में खातेदारी भुमि में चल रहे अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक डम्पर तथा एक एक्सकेवेटर मशीन जब्त किए जाकर अवैध खनन में लिप्त पाए गए अवैध खननकर्ताओं से कुल जुर्माना राशि लगभग 2.72 लाख रूपए की वसूली की गई है। जिले में अवैध खनन के विरूद्ध यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

error: Content is protected !!