सिंधी लेडीज क्लब अजमेर ने आयोध्या दर्शन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया

सिंधी लेडीज क्लब अजमेर ने कल 21 जनवरी 2024 रविवार को रामनाम महामंत्र परिक्रमा में*आयोध्या दर्शन* सांस्कृतिक कार्यक्रम दे कर अपनी सहभागिता निभाई।
क्लब की अध्यक्ष दिशा प्रकाश किशनानी ने बताया कि
1.श्रीराम राज्याभिषेक की झांकी में श्री राम मानसी भगतानी,सीता मां साक्षी हस्सनी,लक्ष्मण दिव्या भाटिया,हनुमान जी ऋतु मोतीरमानी और विशेष आकर्षण में मां दुर्गा आदिशक्ति कोमल लालवानी ने बन कर झांकी में चार चांद लगा दिए।

2स्वागत नृत्य भारती बेलानी,मानसी थारवानी,रागिनी खत्री ने प्रस्तुत कर दर्शको को भाव विभोर कर दिया।

3.श्रीराम के जीवन का एक प्रसंग कमला चंचलानी और कुसुम आर्य द्वारा सुनाया गया।सफलता पाने का मूलमंत्र हम श्री राम से सीख कर बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना कर सकते है।

4.रामायण की चौपाइयां निर्मला लाख्यानी और मीना दतवानी ने गा कर सभी को रामरस में डूबो लिया।

महा आरती में क्लब द्वारा 101दीप प्रज्वलित कर श्री राम से आशीर्वाद और सब के लिए सुख शांति की प्रार्थना की गई।

एवम अंत में रामभजनों पर सामूहिक नृत्य द्वारा प्रांगण को राममयी बना कर क्लब की सदस्यों ने धूम मचा दी।
चहुँ ओर बस
राम ही राम राम ही राम🙏🏻🙏🏻

error: Content is protected !!