युवा मतदाताओं की लोकतांत्रिक प्रक्रिया मे भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में आज दिनांक 25.01.2024 को प्राचार्य डॉ. आर.सी. लोढ़ा के निर्देशन में ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ का आयोजन किया गया । डॉ. लोढ़ा ने छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय चुनाव आयोग के स्थापना दिवस को चिन्हित करने के लिए 25 जनवरी 2011 से ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ की शुरूआत हुई । आज हम 14वां ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’’ मना रहे है। अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा ने युवा छात्राओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया साथ ही छात्राओं व सभी संकाय सदस्यों को लोकतांत्रिक मूल्यों में आस्था रखते हुए मतदान करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राजनीतिक विज्ञान की व्याख्याता श्रीमती राजकुमारी कुमावत द्वारा किया गया। आयोजन में एन.एस.एस. अधिकारी प्रीति शर्मा, निधि पंवार, अनूप आर्य, गिरीश कुमार बैरवा, दीपा मिस्त्री सहित समस्त संकाय सदस्य उपस्थित रहें। इसी क्रम मे महाविद्यालय की छात्रा मनहर कौर प्रथम वर्ष कला एवं चन्दना सोनी तृतीय वर्ष कला को जिला कलेक्टर अजमेर द्वारा स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
