अजमेर। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय भोपो का बाड़ा अजमेर में वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय पार्षद नरेंद्र तुनवाल ने सरस्वती मां के समक्ष प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्ष माया देवी ने की। कार्यक्रम में मुकेश आहुजा,राजेश चौधरी,अरुण पाराशर,रेनू राठौड़,पूर्वांशी भारतीय फाउंडेशन के जिला प्रभारी राजेंद्र शर्मा आदि का स्वागत व सम्मान किया गया। समारोह मे छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई । विद्यालय अध्यापिका रंजू मित्तल,सपना बडगूजर,कौशल साहू ने वार्षिक उत्सव समाप्ति पर सभी अभिभावक और भामाशाहों का धन्यवाद ज्ञापित किया। छात्र-छात्राओं को पुरस्कार एवं मिठाई वितरण के साथ-साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
