टिकाराम जुली को नेता प्रतिपक्ष बनने पर दी बधाई

आज दिनांक 02 फरवरी .2024 – प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव डॉ सुनील लारा ने टिकाराम जुली को विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष बनने पर जयपुर स्थित उनके आवास पर जाकर बधाई व शुभकामनाएॅं प्रेषित की।
यह जानकारी देते हुए डॉ. सुनील लारा नेे बताया कि नवनिर्वाचित टिकाराम जुली के नेता प्रतिपक्ष बनने पर ने डॉ सुनील लारा व काग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा जयपुर निवास स्थान पर जाकर बधाई व शुभकामनाएॅं देकर अजमेर की लोकसभा चुनाव को लेकर काफी चर्चा की साथ ही सुनील लारा ने उन्हे अजमेर आने का आमंत्रण भी दिया जिस पर उन्होने 10 फरवरी के बाद आने का आश्वासन भी दिया।
बधाई देने वालों में युवा नेता धर्मेंद्र शर्मा, सुरेश कड़वा, महेश गोदरा, हरीश कुमार, सुरेंद्र जॉनी, विक्रम राठौर, अमित कुमार, हिमांशु वर्मा व कई नेता मौजूद थे।

डा. सुनील लारा
सचिव

error: Content is protected !!