अजमेर। समता आन्दोलन समिति द्वारा बुधवार को आमजन में समता आन्दोलन के प्रति जागृति फैलाने के लिये एक वाहन रैली का आयोजन किया गया। वाहन रैली में शहर के सभी कार्यालय कर्मचारी अधिकारी व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने भाग लेकर सहभागिता निभाई। दोपहर में एमडीएस युनिवर्सिटी से रैली प्रारंभ होकर स्थानीय मार्गों से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण कर बंजरगगढ़ स्थित विजय स्मारक पर सम्पन्न हुई। तहसील अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने आंदोलन के मकसद के बारे में जानकारी दी।