मूलभूत सुविधाओं से वंचित विद्यार्थियो की सार संभाल की जानी चाहिए..मधु पाटनी

राजकीय विद्यालय में दरी एवम दरी पट्टियां की गई

श्री दिगम्बर जैन महासमिति महिला एवम युवामहिला संभाग अजमेर की गोधा गवाडी ईकाई के तत्वावधान मे एवम समिति सदस्य निशा जैन के सहयोग से अजमेर के स्लम एरिया में स्थापित जादूगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भागीरथ भवन मे अध्ययन कर रहे विद्यार्थियो के लिए दरी व दरी पट्टटिया राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी के मुख्य आथित्य में भेट की गई
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे विधार्थी जो स्लम एरिया में निवास करते है और मूलभूत सुविधाओं से वंचित है एवम जिनके पास शैक्षणिक सामग्री का अभाव है को हम सभी को मिलकर उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करनी चाहिए जिससे वे बड़े होकर राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके
गोधा गवाडी इकाई की अध्यक्ष शशि जैन बज ने बताया कि इस विद्यालय में कुछ दिनों पूर्व ही ठंड से बचाव हेतु बच्चो को स्वेटर एवम गणवेश की सेवा दी तब विद्यार्थियो के लिए अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली जिसे आज समिति की वरिष्ठ सदस्य अनिता पाटनी के संयोजन में एवम निशा जैन के पौत्र के जन्मदिन के उपलक्ष में दो बड़ी दरी 15 12 की एवम 10 दरी पट्टियां भेंट की गई साथ ही सभी बच्चो को
टाफिया भेंट की गई
इस अवसर पर श्री दिगंबर जैन महासमिति के अध्यक्ष अतुल पाटनी,सुदर्शन जैन, अंतिमा पाटनी आदि मोजूद रहे
*मनीष पाटनी,अजमेर*

error: Content is protected !!