भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा परिणय उत्सव सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन

भारत विकास परिषद अरावली अजमेर द्वारा आज विजयलक्ष्मी पार्क में सामूहिक व सम्मेलन परिणय उत्सव का आयोजन किया गया शाखा संरक्षक संदीप गोयल ने बताया कि विगत चार वर्षो से शाखा द्वारा अनवरत रूप से कार्यक्रम आयोजित किया जाता है जिसके अंतर्गत इस वर्ष 6 जोड़ों का विवाह किया गया। यह आयोजन सर्व हिंदू समाज के जोड़ों के लिए किया जाता है।शाखा अध्यक्ष रौनक सोगानी ने बताया कि जिसके अंतर्गत इस वर्ष नीरज मेहरा संग हर्षिता मेहरा ,सूरज नैन संग कोमल नैन,आशीष अग्रवाल संग निजा, विनोद मेहरा संग भारती मेहरा,
ग्यारसी लाल खटीक संग निशा खटीक ,सुनील संग निशा जरोतिया का विवाह करवाया गया
शाखा सचिव रितेश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक दुलहन को चांदी की पायजेब,सोने का लौंग, चांदी की अंगूठी , बिछुड़ी, 11 साड़ी,पलंग ,अलमारी , सिलाई मशीन ,चूल्हा, मिक्सी, सहित घर गृहस्ती और रोजमर्रा में काम आने वाली लगभग 70 वस्तुएं कन्या को कन्यादान में भेंट की गई ।
कार्यक्रम के संयोजक पुनीत बंसल ने बताया कि प्रातः कार्यक्रम स्थल पर सभी आगंतुकों का रजिस्ट्रेशन किया गया तत्पश्चात 10:15 बजे से बारात राजकीय संग्रहालय से आरंभ होकर नया बाजार चौपड़ आगरा गेट होते हुए विजयलक्ष्मी पार्क पहुंची इस बीच जगह-जगह पर बारात का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया गया। तत्पश्चात समारोह स्थल पर वरमाला और पाणिग्रहण संस्कार का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महापौर श्रीमती ब्रज लता हाडा ने सभी वर वधु को आशीर्वाद देते हुए सुखी दांपत्य जीवन की शुभकामना दी साथ ही उन्होंने संस्था को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक समरसता का प्रतीक है और सर्व समाज को एकत्रित होकर इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए इस अवसर पर नगर निगम अजमेर द्वारा समारोह स्थल की सभी व्यवस्थाएं सहयोग करने के लिए शाखा सदस्यों ने महापौर जी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
आज के कार्यक्रम में लोकेश बंसल ,मोहित बंसल, संजय मकवाना, गजानन चंदेल ,रवि सोनी, स्वप्निल सिंह राठौड़ ,मनोज सेन ,दर्शन जैन, अंकित जैन, पी एन मंगल, विजय सिंघल, विकास पालीवाल , अविनाश अग्रवाल, अरविंद पराशर , राजेश रायसिंघानी,कुंज बिहारी बंसल, आलोक माहेश्वरी, ऋषिराज शर्मा , प्रीति मकवाना, खुशी बंसल, नीतू पालीवाल, तनु गोयल, दीपिका खंडेलवाल, राकेश विजय , राकेश खंडेलवाल सहित सदस्य उपस्थित रहे।

संदीप गोयल
संरक्षक

error: Content is protected !!